३१ मार्च तक मार्निंग वॉक की जगह नाइट वॉक करें व वी.आई.पी. और पॉश एरिया में वॉक करें,
२ सेल की टॉर्च व बोरा साथ रखें,
नोट फेंकने का सिलसिला चालू हो गया है । पता नहीं किस सड़क पर किस मोड़ पर किस्मत खुल जाए, लेकिन उठायें उतना ही जितना खपा सकें, बाकि पीछे वालों के लिए छोड़ दें ।
:stuck_out_tongue_winking_eye::stuck_out_tongue_winking_eye::stuck_out_tongue_winking_eye::stuck_out_tongue_winking_eye:
एक वकील अपनी शादी का कार्ड लेकर बैंक पंहुचा, तब मैनेजर ने नियमानुसार उसे 2.5 लाख उसके खाते से निकाल दिए.. सात दिन बाद वही व्यक्ति फिर शादी का कार्ड लेकर पंहुचा तो मैनेजर ने पूछा अरे "वकील साहब अब किसकी किसकी शादी है?" वकील बोला--अबे किसकी क्या मेरी शादी ही है ! हैरत से मैनेजर बोला "वो हफ्ते भर पहले किसकी शादी थी?" वकील बोला -"वो मेरी ही शादी ही थी" मैनेजर बोला -ऐसे कैसे.....? वकील बोला--"बावले पहली शादी से तलाक़ हो गया,ले तलाक़ के पेपर। मैनेजर आश्चर्य से बोला- लेकिन इस बार भी लड़की उसी नाम की है, वकील बोला--अबे..उसी नाम की नहीं,वही है,उसी को तलाक़ देकर उसी से शादी कर रहा हूँ" क्यों तुझे कोई दिक्कत है ?" वकील को पैसे देने के बाद मेनेजर ICU में है.....
पहले घर में 500 के नोट रात मे गिन कर 50 नोट रखते थे और वो सुबह 45-46 हो जाते थे और अब गिन के 50 रखो साला सुबह 55 हो जाते है ।
जय हो :stuck_out_tongue_winking_eye::stuck_out_tongue_winking_eye::stuck_out_tongue_winking_eye::stuck_out_tongue_winking_eye::stuck_out_tongue_winking_eye:
बीबी की जय हो