• Categories
Location |   Home >> Holi Hai
  • Holi Hai   16
  • किस रिश्ते में किस अंग में रंग लगायें :-
    1-माता – पैर ,
    2-पिता-सीने पर ,
    3-पत्नी / पति – सर्वांग ,
    4-बड़ा भाई -मस्तक ,
    5-छोटा भाई – भुजायें,
    6-बड़ी बहन – हाथ और पीठ,
    7-छोटी बहन – गाल,
    8-बड़ी भाभी / देवर – हाथ और पैर (ननद और देवरानी को खुली छूट )
    9-छोटी भाभी -सर और कन्धे (ननद खुली छूट )
    10-चाची / चाचा – सर से रंग उड़ेले ,
    11-साले सरहज – जी भरके पटकी पटका होने के पहले तक।
    12-ताई / ताऊ – पैर और माथे पर ,
    13-मामा / मामी – बच कर जाने न पायें ,
    14-बुआ / फूफा – जी भर कर रंग लगायें,
    15-मौसी , / मौसा – डिस्टेन्स मेन्टेन करके रंग लगायें ,
    16-पड़ोसी सिर्फ सूखा रंग ही लगायें उसमें इत्र जरुर डालें ,
    17-मित्र – मर्यादायें भूल कर रंग लगायें ,
    18-बॉस – माथे पर टिका लगायें ,
    19-बॉस की पत्नी – हाथ में रंग का पैकेट देकर नमस्कार कर
    लें ,
    शिष्टाचार की सीमा के अन्दर रंग लगायें ,
    अनजाने व्यक्तियों को – सामाजिक मर्यादा और
    शिष्टाचार का पूरा ध्यान रखें |
    रंगों का त्योहार आपके लिए आनंदोत्सव साबित हो।

  • 5 years ago



    Tags : Holi SMS , Holi And Dhuleti SMS , Holi Special Messages , Holi Whatsapp Status , Holi And Dhuleti Special Messages , Holi Hai , Hindi Thoughts (Suvichar) SMS
  • रंग का रंग हज़ारों से अलग होता है
    यह इशारा कभी यारों से अलग होता है
    यों तो रहती है हरेक फूल की रंगत में बहार
    फूल का रंग बहारों से अलग होता है
    दिल हरेक चाँद-सी सूरत पे मचलता है मगर
    कोई इन चाँद-सितारों से अलग होता है
    है धुआँ आज नदी पर जलाके नाव अपनी
    दिलजला कौन किनारों से अलग होता है!
    वे न देखें तुझे यह बात है कुछ और, गुलाब
    वरना यह रंग हज़ारों से अलग होता है.
    Happy Holi.
  • 5 years ago



    Tags : Holi Special Messages , Holi Whatsapp Status , Holi And Dhuleti SMS , Holi And Dhuleti Special Messages , Holi Hai , Holi Gujarati Messages