दो बुज़ुर्ग अदालत में तलाक के लिए गए…… जज ने पूछा, “इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप ?” महिला बोली, “जज साहब! मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं।” जज ने पूछा, “वो कैसे?” महिला ने कहा, “इनकी जब मर्ज़ी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं… और जब मैं बोलना शुरू करती हूँ, अपने कान की मशीन निकाल देते हैं।
पति: मैच वाला चैनल लगाओ। . पत्नी: नहीं लगाउंगी। . पति: देख लूंगा:rage: . पत्नी: क्या देख लोगे ?:rage::rage: . पति: यही चैनल जो तुम देख रही हो ..... :stuck_out_tongue_winking_eye::stuck_out_tongue_winking_eye::stuck_out_tongue_winking_eye::stuck_out_tongue_winking_eye::stuck_out_tongue_winking_eye::stuck_out_tongue_winking_eye::stuck_out_tongue_winking_eye::joy::joy:
नीचे लिखी गई बात को दोहराइए.......दोहराते रहिए , , , , , , A GOOD COOK COULD COOK GOOD..... , , , , , अगर इस लाइन को आपने बखूबी और तेजी से दोहरा लिया तो आप Whatsapp के बादशाह कहलाऐंगे:joy::joy::joy:
भक्त: बाबा, प्यार करना पड़ता है या हो जाता है?
बाबा: बेटा, अगर लड़की खूबसूरत हो और स्कूटी (Scooty) पे हो तो हो जाता है और अगर लड़की बदसूरत हो और ऑडी (Audi) में हो तो करना पड़ता है।
शादी के बाद दो दोस्तों की मुलाकात हुई तो एक दूसरे का हाल पूँछने लगे।
पहला : और भाई कैसे गुजर रहा है ?
पहला : सब खैरियत है। आपस में बहुत ही अंडरस्टैंडिंग है। सुबह दोनों मिलकर नाश्ता बनाते हैं, फिर बातों बातों में बर्तन धो लेते हैं।प्यार प्यार से मिल बांट कर सारे कपड़े धो लेते हैं। कभी वह किसी खास डिश की फरमाइश कर देती हैं और कभी मैं अपनी मर्जी से कुछ पका लेता हूँ। मेरी बीबी बहुत सफाई पसंद है, इसलिये घर की साफ सफाई मेरी जिम्मेदारी है।
फिर पहले ने दुसरे से पूछा, आप सुनाओ आपकी कैसे गुजर रही है ?
दुसरा : भाईजान बेइज्जती तो मेरी भी इतनी ही हो रही है जितनी आपकी। लेकिन मुझे आपकी तरह *Power Point Presentation* बनाना नहीं आता।:smiley::rofl::smiley::rofl::rofl::rofl::smiley::smiley::smiley::rofl::rofl::rofl:
एक लड़का और लड़की होटल में खाना खाने गए...
वेटर: क्या लोगे आप ?
लड़की: वो तेज मिर्ची वाला घेवर ले आओ...
वेटर: क्या ?
लड़का: गांव की है ।
पिज़्ज़ा मांग रही है..।
एक बुज़ुर्ग ऑपरेशन टेबल पर लेटे थे। बड़ा ऑपरेशन होने वाला था और ऑपरेशन उनका डॉ.दामाद करने वाला था। जब डॉ. दामाद आपरेशन थियेटर में आया तो बुज़ुर्ग ने बड़े प्यार से दामाद का हाथ पकड़ के कहा कि बेटा मैं जानता हूँ तुम मुझे कुछ नहीं होने दोगे.. पर अगर कुछ अनहोनी हो गयी तो तुम्हारी *सास* तुम्हारे साथ ही रहेगी। उसका ध्यान रखना।:worried: .:flushed::flushed::flushed::flushed: . . *ऑपरेशन सफल रहा...* :smile::wink: