एक लड़का और लड़की होटल में खाना खाने गए...
वेटर: क्या लोगे आप ?
लड़की: वो तेज मिर्ची वाला घेवर ले आओ...
वेटर: क्या ?
लड़का: गांव की है ।
पिज़्ज़ा मांग रही है..।
शादी के बाद दो दोस्तों की मुलाकात हुई तो एक दूसरे का हाल पूँछने लगे।
पहला : और भाई कैसे गुजर रहा है ?
पहला : सब खैरियत है। आपस में बहुत ही अंडरस्टैंडिंग है। सुबह दोनों मिलकर नाश्ता बनाते हैं, फिर बातों बातों में बर्तन धो लेते हैं।प्यार प्यार से मिल बांट कर सारे कपड़े धो लेते हैं। कभी वह किसी खास डिश की फरमाइश कर देती हैं और कभी मैं अपनी मर्जी से कुछ पका लेता हूँ। मेरी बीबी बहुत सफाई पसंद है, इसलिये घर की साफ सफाई मेरी जिम्मेदारी है।
फिर पहले ने दुसरे से पूछा, आप सुनाओ आपकी कैसे गुजर रही है ?
दुसरा : भाईजान बेइज्जती तो मेरी भी इतनी ही हो रही है जितनी आपकी। लेकिन मुझे आपकी तरह *Power Point Presentation* बनाना नहीं आता।:smiley::rofl::smiley::rofl::rofl::rofl::smiley::smiley::smiley::rofl::rofl::rofl: