लड़का : रो क्यों रही हो..??
लड़की : मेरे मार्क्स बहुत कम आये है…
लड़का : बता कितने आये है..??
लड़की : सिर्फ 88% ..
लड़का :
“खुदा का खौफ कर ..
इतने में तो 2 लड़के पास हो जाते है…!!”
रिसेप्शन वाले ने उस दिन दुखी होकर उसे पूछ ही लिया, "सर आज ये आपका तीसरा दिन है, लगातार मैं आपको बता रहा हूँ कि आपके वकील मर चुके हैं। आप फिर भी बार-बार फोन करके क्यों पूछ रहे हैं?"
पत्नी: सुनिये जी, मुझे एक नई साड़ी ख़रीदनी है।
पति:मगर तुम्हारी अलमारी तो साड़ियों से भरी पड़ी है।
पत्नी: अरे वो साड़ियाँ तो सारे मोहल्ले की औरतें देख चुकी हैं।
पति (झल्लाकर): तो फिर साड़ी क्या लेनी, मोहल्ला ही बदल लेते हैं।
Hindi Teacher to Santa: Tumhare papa ka kya naam hai?
Santa: Google Singh
Teacher: Yeh kaisa naam hai?
Santa: Mein jahan bi jata hun, wo mujhe dhoond hi lete hain.
सरदार ने मेडिकल स्टोर से दवा ली,
और स्टोर वाले से कहा
“चीनी भी दो”
स्टोरकीपर- चीनी यहाँ नहीं मिलती ?
सरदार- हम पागल नहीं हैं,
पढ़ें लिखे हैं,दवा पर लिखा है
Sugar Free
चीनी तो तुम्हारा बाप भी देगा हाँ
आलिया भट्ट: पता है, जब मैं छोटी थी तो छत पर से गिर गयी थी
राहुल गाँधी: फिर तू बच गयी थी या मर गयी थी?
आलिया: अब मुझे क्या पता, मैं तब छोटी थी ना!!
राहुल: अरे हाँ, मैं भी कितना पागल हूँ!