पति : तुमने तो सुबह कहा था कि रात के खाने मे दो ऑप्शन होंगेलेकिन यहाँ तो एक ही सब्जी दिख रही है…. . . .पत्नी : ( शांत स्वर मे .) ऑप्शन दो ही हैं .. . . . 1. खाना हैं तो खाओ , . .2. नहीं तो रहने दो !!!
पत्नी ने पति को Market से मेसेज किया.....:kissing_smiling_eyes: मैं लेट हो जाउंगी,प्लीज खाना बना लेना,बच्चों को खिला देना और बर्तन धो लेना...... बेड ठीक करके बच्चों को सुला देना।। ....... दस मिनट बाद उसने दूसरा मेसेज किया,,,,,और हाँ मैं कहना भूल गयी की मैं तुम्हारे लिए एक व्हिस्की की बोतल ले आने की सोच रही थी.....कौन सा ब्रांड ले के आऊ??? ...... पति ने फ़ौरन जवाब दिया:grinning::grinning: Blenders Pride ले आना.....लव यू जान। .... तुरंत पत्नी का जवाब आया,,कुछ नहीं ला रही हूँ....मैं तो बस चेक कर रही थी की तुमने मेरा पहला मेसेज पढा कि नहीं.....:grin::grin::grin::grinning::grinning::grinning:
पति – पत्नी हाइवे पर कार से जा रहे थे… एक पुलिस वाले ने रोका… . पति -: क्या प्रोब्लम है ऑफिसर ?? . पुलिसवाला – इस रोड पर स्पीड लिमिट 55 है आप में75 की स्पीड से जा रहे थे.. पति -: नहीं सर !! मैं तो 55 की स्पीड पर था… पत्नी -: नहीं डियर !! तुम 80 की स्पीड पर थे.. (पति ने गुस्से से पत्नी की ओर देखा) पुलिसवाला – आपके पीछे लाईटभी टूटी हुई है उसके लिए भी चालान होगा… पति -: नहीं सर !! लाईट टूटी हुई नहीं है… पत्नी- : डार्लिंग तुम्हे पता नहीं है क्या ?? वो तो तीन हफ्ते पहले टूट गई थी जब मैं कार पार्क कर रही थी… (पति ने अपने बाल नोचते हुए पत्नी की ओर देखा) . पुलिसवाला – आपने सीट बेल्ट नहीं लगाईं है इसके लिए भी पेनाल्टी लगेगी… पति -: नहीं सर !! मैंने लगाईं थी पर जब आपने रोका तो उसी समय उतारी… पत्नी – : डार्लिंग झूंठ क्यूँ बोलते हो ..तुमने आज तक कभी सीट बेल्ट लगाईं है कभी ?? अब पति को बर्दाश्त नहीं हुआ…पत्नी पर जोर से चिल्लाया- अरे कम्बख्त चुप कर अपना मुंह…इतनी देर से बकवास किये जा रही है… . पुलिसवाला -: मैडम क्या आपके पति आपके साथ हमेशा ऐसे ही बदतमीजी से बात करते हैं ??? . . . . पत्नी -: नहीं ऑफिसर….हमेशा नहीं …..केवल तभी जब वो शराब पिए होते हैं.
बीवी बाथरूम से नहाकर निकली तो, उसका पति उसे घूर रहा था... बीवी (रोमांटिक मूड में) : इरादा क्या है जनाब ? पति ने दो थप्पड़ खिंच के मारे और बोला "मेरे गरम पानी से क्यूँ नहाईं" ? "Happy Winter" :stuck_out_tongue_closed_eyes::stuck_out_tongue_closed_eyes::stuck_out_tongue_closed_eyes::stuck_out_tongue_closed_eyes::joy:
एक सर्वे के अनुसार 40% लोग अपनी बीबी से परेशान हैँ … . . . . बाकी 60% लोगों ने अपनी पत्नी के डर से सर्वे में भाग नही लिया…:stuck_out_tongue_winking_eye::stuck_out_tongue_winking_eye::stuck_out_tongue_winking_eye: :grin::grin:
Husband: मेरी बीवी Vastu-Shastra पर बहुत ही ज्यादा विश्वास करती है…!!!! Friend: – Great, क्या वो उसका उपयोग भी करती है….??? ;; ;; ;; ;; Husband: – Oh-Yeah….!!! जब हमारा झगड़ा होता है तब, वो कोई भी “Vastu” उठा लेती है और फिर उसका उपयोग “Shastra” की तरह करती है….!!! :slight_smile: :slight_smile: :slight_smile: :slight_smile: