• Categories
  • Hindi Love SMS   456
  • कलम चलती है तो दिल की आवाज़ लिखता हूँ, गम और जुदाई के अंदाज़ इ बयान लिखता हूँ, रुकते नहीं हैं मेरी आँखों से आंसू, मैं जब भी उसकी याद में अलफ़ाज़ लिखता ह
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • वो देता है दर्द बस हमी को; क्या समझेगा वो इन आँखों की नमी को; ​चाहने वालों की भीड़ से घिरा है जो हर वक़्त; वो महसूस ​क्या ​करेगा ​बस ​एक हमारी कमी को। ​
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • इंसान से मुसीबतें डरती हैं इस क़दर​;​ आती नहीं कभी अकेले, वो किसी के सर​।
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • ​​​अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम है​;​ रुख हवाओं का जिधर का है उधर के हम है​;​ ​​ ​​पहले हर चीज़ थी अपनी मगर अब लगता है​;​ अपने ही घर में किसी दूसरे घर के हम है​;​ ​​ ​​वक़्त के साथ है मिट्टी का सफ़र सदियों से​;​ किसको मालूम कहाँ के हैं, किधर के हम हैं​;​ ​​ ​​चलते रहते हैं कि चलना है मुसाफ़िर का नसीब​;​ सोचते रहते हैं किस राहग़ुज़र के हम है​।
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • एक मुद्दत से मेरे हाल से बेगाना है;​ जाने ज़ालिम ने किस बात का बुरा माना है;​ ​​मैं जो जिंदगी हूँ तो वो भी हैं ​​अना का कैदी;​ ​​मेरे कहने पर कहाँ उसने चले आना है।
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • भीड़ भाड़ को छोड़ आए हैं बस तन्हाई भाई है. वहां बहुत बेचैनी भोगी यहां खुमारी छाई है. वो सवाल अब यहां नहीं हैं जिनके उत्तर मुश्किल थे. जितनी हमने इच्छा की थी उतनी राहत पाई है.
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • ​मेरा ख़याल ज़ेहन से मिटा भी न सकोगे​; ​एक बार जो तुम मेरे गम से मिलोगे​;​ ​तो सारी उम्र मुस्करा न सकोगे​।
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • शाम सूरज को ढलना सिखाती है; शम्मा परवाने को जलना सिखाती है; गिरने वाले को तकलीफ तो होती है मगर; ठोकर इंसान को चलना सिखाती है।
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • મોહબ્બત કે બિના જિન્દગી ફિજૂલ હૈ , पर मोहब्बत के भी उसूल है , Kahte hai milti hai mohabbat me bahut ulfte , પર આપ હો મહબૂબા તો સબ કબૂલ હૈ |
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा, जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • गुमनाम हैं वो शख्स जो शहीद हो गए, नारे लगाने वाले यहाँ मशहूर हो गये।
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • मेरा ख़याल ज़ेहन से मिटा भी न सकोगे; एक बार जो तुम मेरे गम से मिलोगे; तो सारी उम्र मुस्करा न सकोगे।
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • काश आपकी सूरत इतनी प्यारी ना होती और आपसे मुलाकात हमारी ना होती ना देखते सपनो मे तो इतनी बेकरार हालत हमारी ना होती , By_mohit kumar
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • हाथों की लकीरों पर मत जा ऐ ग़ालिब; नसीब उन के भी होते हैं जिन के हाथ नहीं होते।
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • निकलते है तेरे आशिया के आगे से,सोचते है की तेरा दीदार हो जायेगा, खिड़की से तेरी सूरत न सही तेरा साया तो नजर आएगा
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • ​मैं ​दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार नहीं​;​ कैसे कह दूं कि मुझे तुमसे प्यार नहीं;​ कुछ शरारत तो तेरी नज़रों में भी थी;​ मैं अकेला ही तो इसका गुनहगार नहीं।
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • ​​​​आँखों के इंतज़ार को दे कर हुनर चला गया​;​ चाहा था एक शख़्स को जाने किधर चला गया​;​ ​​ ​​दिन की वो महफिलें गईं, रातों के रतजगे गए​;​ कोई समेट कर मेरे शाम-ओ-सहर चला गया​;​ ​​ ​​झोंका है एक बहार का रंग-ए-ख़याल यार भी​;​ हर-सू बिखर-बिखर गई ख़ुशबू जिधर चला गया​;​ ​​ ​​उसके ही दम से दिल में आज धूप भी चाँदनी भी है​;​ देके वो अपनी याद के शम्स-ओ-क़मर चला गया; कूचा-ब-कूचा दर-ब-दर कब से भटक रहा है दिल​; हमको भुला के राह वो अपनी डगर चला गया।
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • बदला न अपने आपको... बदला न अपने आपको जो थे वही रहे; मिलते रहे सभी से अजनबी रहे; अपनी तरह सभी को किसी की तलाश थी; हम जिसके भी क़रीब रहे दूर ही रहे; दुनिया न जीत पाओ तो हारो न खुद को तुम; थोड़ी बहुत तो जे़हन में नाराज़गी रहे; गुज़रो जो बाग़ से तो दुआ माँगते चलो; जिसमें खिले हैं फूल वो डाली हरी रहे; हर वक़्त हर मकाम पे हँसना मुहाल है; रोने के वास्ते भी कोई बेकली रहे।
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS