• Categories
  • Hindi Love SMS   456
  • भीड़ भाड़ को छोड़ आए हैं बस तन्हाई भाई है. वहां बहुत बेचैनी भोगी यहां खुमारी छाई है. वो सवाल अब यहां नहीं हैं जिनके उत्तर मुश्किल थे. जितनी हमने इच्छा की थी उतनी राहत पाई है.
  • 8 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • फूलों से हसीं मुस्कान हो आपकी चाँद सितारों से ज्यादा शान हो आपकी ज़िंदगी का सिर्फ़ एक मकसद हो आपका कि आंसमा से ऊँची उड़ान हो आपकी…..
  • 8 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • हमे मालूम है हम आपको भुला नहीं सकते पर चाह कर भी आपके करीब आ नहीं सकते. यहाँ तक आ रही है आपकी खुशबु क्या आप थोड़ी हिम्मत करके नहा नहीं सकते.
  • 8 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • तेरी याद में ज़रा आँखें भिगो लूं; उदास रात की तन्हाई में सो लूं; अकेले गम का बोझ अब सम्भलता नहीं; अगर तु मिल जाए तो तुझसे लिपट कर रो लूं।
  • 8 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • तुम्हारी नफरत पर भी लुटा दी ज़िन्दगी हमने; सोचो अगर तुम मुहब्बत करते तो हम क्या करते।
  • 8 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • ओंस की बूँद सी... ओंस की बूँद सी होती है बेटियाँ; स्पर्श खुरदरा हो तो रोती हैं बेटियाँ; रोशन करेगा बेटा तो एक कुल को; दो दो कुलो की लाज होती हैं बेटियाँ; कोई नहीं है एक दूसरे से कम; हीरा अगर है बेटा; तो सुच्चा मोती है बेटियाँ; काँटों की राह पर यह खुद ही चलती हैं; औरों के लिए फूल होती हैं बेटियाँ; विधि का विधान है; यही दुनियाँ की रस्म है; मुट्ठी भर नीर सी होती हैं बेटियाँ।
  • 8 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • तु रहेगा न तेरे सितम रहेंगे बाकी​;​ दिन तो आना है किसी रोज़ हिसाबों वाला​।
  • 8 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • हर वक़्त तेरी यादें तड़पाती हैं मुझे; आखिर इतना क्यों ये सताती है मुझे; इश्क तो किया था तूने भी गर्व से; तो यही एहसास क्यों नहीं दिलाती है तुझे।
  • 8 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • हमसे दूर होकर हमारे पास हो तुम;​​ हमारी सूनी ज़िंदगी की आस हो तुम; कौन कहता है हमसे बिछड़ गए हो तुम; हमारी यादों में हमारे साथ हो तुम।
  • 8 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • ठोकर ना लगा मुझे पत्थर नही हूँ मैं, हैरत से ना देख कोई मंज़र नही हूँ मैं, उनकी नज़र में मेरी कदर कुछ भी नही, मगर उनसे पूछो जिन्हें हासिल नही हूँ मैं.
  • 8 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • यही हुआ कि हवा ले गई उड़ा केमुझे तुझे तो कुछ न मिला ख़ाक मेंमिला के मुझे बस एक गूँज है जो साथ-साथचलती है कहाँ ये छोड़ गए फ़ासले सदा केमुझे हो इक अदा तो उसे नाम दूँतमन्ना का हज़ार रंग हैं इस शोला-ए-हिनाके मुझे बलन्द शाख़ से उलझा था चाँदपिछले पहर गुज़र गया है कोई ख़्वाब-सादिखा के मुझे मैं अपनी मौज में डूबा हुआजज़ीरा हूँ उतर गया है समन्दर बलन्द पाके मुझे
  • 8 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • न हाथ थाम सके न पकड़ सके दामन; बहुत ही क़रीब से गुज़र कर बिछड़ गया कोई।
  • 8 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • ज़ख्म जब मेरे सीने के भर जाएंगे; आंसू भी मोती बन के बिखर जाएंगे; ये मत पूछना किसने दर्द दिया; वरना कुछ अपनों के सर झुक जाएंगे।
  • 8 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • प्यार के उजाले में गम काअंधेरा क्युँ है, जिसको हम चाहें वही रूलाताक्युँ है, मेरे रबा अगर वो मेरा नसीबनही तो.. ऐसे लोगों से हमें मिलाताक्युँ है..
  • 8 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • किसी को ये सोचकर साथ मत छोड़ना की उसके पास कुछ नहीं तुम्हे देने के लिए; बस ये सोचकर साथ निभाने की उसके पास कुछ नहीं है तुम्हारे सिवा खोने के लिए!
  • 8 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • मुस्कराती है जिन्दगी दिल कुछ कहता है,जब चोट तुम्हे लगती है तो दर्द मुझे होता है, जब याद तेरी आती है तो दिल तडप कर रोता है, By_mohit kumar
  • 8 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • ​उन्होंने देखा और ​हमारे ​आंसू गि​​र पड़े​;​ ​​​​भारी बरसात में जैसे फूल बिखर पड़े​;​ दुःख यह नहीं कि उन्होंने हमें अलविदा कहा​;​ दुःख तो ये है कि उसके बाद वो खुद रो पड़े​।
  • 8 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • मैंने उस से बस इतना ही पूछा था कि; एक पल में किसी की जान कैसे निकल जाती है; उस ने चलते चलते अपना हाथ; मेरे हाथ से छुड़ा लिया......
  • 8 years ago



    Tags : Hindi Love SMS