सफर में मुश्किलें आऐ, तो हिम्मत और बढ़ती है,
कोई अगर रास्ता रोके, तो जुर्रत और बढ़ती है,
अगर बिकने पे आ जाओ, तो घट जाते है दाम अक्सर
ना बिकने का इरादा हो तो, कीमत और बढ़ती है।
"दोस्त की अहमियत समझो तो दोस्ती करना,
दर्द की अहमियत समझो तो मोहब्बत करना,
वादे की अहमियत समझो तो उसे पूरा करना,
ओर हमारी अहमियत समझो तो याद ज़रूर करना."
Dooriyon se rishton mein fark nahi padta,
Baat to dil ki nazdeekiyon ki hoti hai,
Paas rehne se bhi rishte nahi ban paate,
Warna mulakatein to roz kitnon se hoti hain.
आँख से अंधे को दुनिया नहीं दिखती.
काम के अंधे को विवेक नहीं दिखता.
मद के अंधे को अपने से श्रेष्ठ नहीं दीखता.
और
स्वार्थी को कही भी दोष नहीं दिखता.
:-चाणक्य.
शुभप्रभात आपका दिन शुभ और मंगलमय रहे.
उनका शोलों से दोस्ताना है,
अपना तिनकों का आशियाना है.
अबके उसको भी आज़माना है,
जिसका अंदाज़ शातिराना है.
मुझसे कह के ये फांसलों से मिला,
ये ज़माना नया ज़माना है.
नींद आती है मुझको पेड़ों पर,
पंछियों का यही ठिकाना है.
वक़्त शायद है इससे नावाकिफ़ ,
मुझमें कितना बड़ा खज़ाना है.
अपनी अपनी हैं फ़ितरतें ये भी,
मुझको लिखना उसे मिटाना है.
मेरी ग़ज़लें भी जानती हैं ये,
खुद को खोना है उसको पाना है..