कामयाबी हासिल करने से पहले
आपको बहुत से छोटे छोटे
प्रयास करने होते हैं
जिन्हें ना कोई देखता हैं
ना कोई साराहता हैं
कर्म करते रहिए फल मिलते रहेंगे
इंसान का चेहरा क्रीम-पाउडर से नहीं
काबिलियत से चमका करता है
काबिलियत से सफलता मिलती है
कामयाबी कभी उम्र की मोहताज नहीं होती
इसके दरवाजे तो हमारे एक्टिव होते ही
खुलने शुरू हो जाते हैं
बाकी तकिए से कील नहीं ठुकती
और खाली बोरी कभी खड़ी नहीं होती
दिल से मेहनत करेंगे तो
दुनिया की कोई भी मंजिल
कभी बड़ी नही होती
इसलिए उँची उड़ान के लिए
हमेशा तैयारी करते रहे
पता नहीं सफलता का मौसम
कब अनुकूल हो जाए