• Categories
  • Hindi Love SMS   456
  • कलम चलती है तो दिल की आवाज़ लिखता हूँ, गम और जुदाई के अंदाज़ इ बयान लिखता हूँ, रुकते नहीं हैं मेरी आँखों से आंसू, मैं जब भी उसकी याद में अलफ़ाज़ लिखता ह
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • अरमान था घर बनाने का शिकवा है तेरे चुप रहने का दिवानगी इस से बड़कर क्याँ होगी आज भी इन्तजाल है तेरे आने का
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • बदला न अपने आपको... बदला न अपने आपको जो थे वही रहे; मिलते रहे सभी से अजनबी रहे; अपनी तरह सभी को किसी की तलाश थी; हम जिसके भी क़रीब रहे दूर ही रहे; दुनिया न जीत पाओ तो हारो न खुद को तुम; थोड़ी बहुत तो जे़हन में नाराज़गी रहे; गुज़रो जो बाग़ से तो दुआ माँगते चलो; जिसमें खिले हैं फूल वो डाली हरी रहे; हर वक़्त हर मकाम पे हँसना मुहाल है; रोने के वास्ते भी कोई बेकली रहे।
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • एक सच्चा दिल सबके पास होता है , फिर क्यों नही सबपे विश्वास होता है , इंसान चाहे कितना भी आम हो , वो किसी न किसी के लिए जरूर खास होता है |
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • ​मेरा ख़याल ज़ेहन से मिटा भी न सकोगे​; ​एक बार जो तुम मेरे गम से मिलोगे​;​ ​तो सारी उम्र मुस्करा न सकोगे​।
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • अपनो को दूर होते देखा , सपनो को चूर होते देखा ! अरे लोग कहते हे फ़िज़ूल कभी रोते नही , हमने फूलोँ को भी तन्हाइयोँ मे रोते देखा!
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • इन्सान को तकलीफ तब नहीं होती जबकोई अपना दूर चला जाता है! तकलीफ तो तब होती है, जब "कोईअपना" पास होकर भी दूरियां बना लेताहै!
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • वो चाँद है मगर आप से प्यारा तो नहीं; परवाने का शमा के बिन गुजारा तो नहीं; मेरे दिल ने सुनी है एक मीठी सी आवाज़; कहीं आपने मुझे पुकारा तो नहीं।
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • खयालों में उसके मैंने बिता दी ज़िंदगी सारी;​​ ​​इबादत कर नहीं पाया खुदा! नाराज़ मत होना​।
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • इश्क़ वाले आँखों की बात समझ लेते हैं; सपनों में मिल जाए तो मुलाक़ात समझ लेते हैं; रोता तो आसमान भी है अपने बिछड़े प्यार के लिए; फिर पता नहीं लोग क्यों उसे बरसात समझ लेते है।
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • जीवन में ज़ख्म बड़े नहीं होते हैं; उनको भरने वाले बड़े होते हैं; रिश्ते बड़े नहीं होते हैं; लेकिन रिश्तों को निभाने वाले बड़े होते हैं।
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • यह कह कर मेरा दुश्मन मुझे हँसते हुए छोड़ गया; कि तेरे अपने ही बहुत हैं तुझे रुलाने के लिए।
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • हम जिनके दीवाने है वो गैरों के गुण गाते थे, हमने कहा आपके बिन जी ना सकेंगे, तो हंस के कहने लगे, के जब हम ना थे तब भी तो जीते थे..
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • जो तीर भी आता वो खाली नहीं जाता; मायूस मेरे दिल से सवाली नहीं जाता; काँटे ही किया करते हैं फूलों की हिफाज़त; फूलों को बचाने कोई माली नहीं जाता।
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • अभी-अभी वो मिला था हज़ार बातें कीं; अभी-अभी वो गया है मगर ज़माना हुआ।
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • यादों में हमारी वो भी कभी खोए होंगे; खुली आँखों से कभी वो भी सोए होंगे; माना हँसना है अदा ग़म छुपाने की; पर हँसते-हँसते कभी वो भी रोए होंगे।
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • अगर कुछ सीखना ही है; तो आँखों को पढ़ना सीख लो; वरना लफ़्ज़ों के मतलब तो; हजारों निकाल लेते है।
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS
  • ए दोस्त तेरी दोस्ती पे नाज करते है; हर वक़्त मिलने की फरियाद करते है; हमें नहीं पता घरवाले बताते है; के हम नींद में भी आपकी बात करते है।
  • 9 years ago



    Tags : Hindi Love SMS