एक करोड़पति मर गया और स्वर्ग का दरवाजा खटखटाने लगा… .. देव — कौन हो तुम…..? करोड़पति — मैं धरती पर करोड़पति था.. ।… मुझे स्वर्ग में प्रवेश चाहिए..! देव — स्वर्ग में रहने लायक तुमने कौन सा काम किया है..? करोड़पति — एक बार मैंने भूखी भिखारिन को दो रूपये दिये थे..। एक बार मेरी कार से टकराकर घायल हुए एक बच्चे को एक रूपया दिया था.. … .देव — और कुछ किया ? करोड़पति — और कुछ तो याद नही आता… … देव (दूसरे देव से ) भाई क्या करे इसका….? दूसरा देव — इसके तीन रूपये लौटाकर इसे नरक भेज दो.
बढ़ी हुई दाढ़ी लेकर जब एक आदमी अपनी प्रेमिका के पास पहुंचा तो उसे उसका रंग ढंग बिल्कुल पसंद नहीं आया।
देखो रमेश! यह दाढ़ी तुम्हारे चेहरे पर अच्छी नहीं लगती। तुम हजामत बनवा लो प्लीज! रमेश ने दुखी होते हुए उत्तर दिया लेकिन मेरी पत्नी को मेरी दाढ़ी बहुत पसंद है। अगर मैंने दाढ़ी बनवाई तो वह बहुत नाराज होगी।
उसे नाराज होने दो! पर मुझे दाढ़ी अच्छी नहीं लगती! तुम्हे बनवानी ही पड़ेगी।
प्रेमिका ने जोर देते हुए कहा।
देखो प्लीज! मान जाओ। मेरी बीबी बहुत गुस्सैल स्वभाव की है। मेरा खानापीना हराम कर देगी।
रमेश ने चिरौरी करते हुए कहा।
तो फिर जाओ अपनी बीवी के पास ! मुझे तुमसे बात नहीं करनी ।
प्रेमिका ने नाराजगी जताते हुए कहा । आखिरकार रमेश ने हथियार डाल दिए और हजामत बनवा ली।
देर रात जब वह अपने घर पहुंचा तो उसकी बीवी सो रही थी। वह चुपचाप जाकर बगल में लेट गया। बीवी ने आंखे मूंदे-मूंदे ही उसके चेहरे पर हाथ फिराते हुए कहा- ओह सुरेश! तुम्हें इस वक्त यहां नहीं आना चाहिए था । मेरे पति कभी भी वापस आ सकते हैं।
हद तो तब हो गयी:joy: . . जब स्टेट बैंक के लाइन में खड़ी एक महिला ने जब दूसरी से पूछा की "बहन, आप कल भी यही साड़ी पहन कर आई थी?":yum::laughing::joy::joy::joy:
एक दिन पप्पू अपनी पड़ोस की आंटी को उनके घर
छोड़ने गया।
आंटी ने बोला,"बेटा रात बहुत हो गई है, तुम यहीं पर
बिट्टू के कमरे में सो जाओ।"
पप्पू बोला,"नहीं आंटी मैं यहींपर सोफे पर
सो जाउंगा।"
अगले दिन एक बहुत ही सुन्दर लड़की चाय लेकर आई।
पप्पू ने लड़की से पूछा,"आप कौन हो?"
लड़की बोली,"मैं बिट्टू आप कौन?"
पप्पू: मैं साला उल्लू का पट्ठा..
पीन्गु जी ने एक नम्बर Dial किया। दुसरे End पर किसी लड़की ने Receive किया। पीन्गु - Hello! कौन? Girl- मैं, सीता। पीन्गु - ओए यार, ये तो अयोध्या लग गया। Sorry, माते। :stuck_out_tongue_winking_eye::stuck_out_tongue_closed_eyes::joy::stuck_out_tongue_winking_eye::stuck_out_tongue_closed_eyes::joy:
Shadi karna tha par kismat khuli nahi, TAJMAHAL bana tha per MUMTAZ mili nahi, ab kismat khuli, shadi hue, ab TAJMAHAL banana chahta hon,per ya MUMTAZ marti nahi!
सरदार जी की माँ : पुत्तर तुझे यहाँ से जालंधर जाने में 1 दिन लगा और वापस आने में 3 दिन लगे , वो भी नयी कार से ऐसा क्यों ?? .. .. सरदार जी : माँ ! ये कार बनाने वाले भी पागल हैं ! आगे जाने के लिए 4 गियर बनाये हैं , और वापस आने के लिए केवल 1 ही रिवर्स गियर बनाया है !