• Categories
  • Hindi Thoughts (Suvichar) SMS   273
  •        सुकून उतना ही देना,
      प्रभु जितने से जिंदगी चल जाए,
         औकात बस इतनी देना, कि,
            औरों  का भला हो जाए,
        रिश्तो में गहराई इतनी हो, कि,
              प्यार से निभ जाए,
        आँखों में शर्म इतनी देना, कि,
           बुजुर्गों का मान रख पायें,
         साँसे पिंजर में इतनी हों, कि,
            बस नेक काम कर जाएँ,
              बाकी उम्र ले लेना, कि,
          औरों पर बोझ न बन जाएँ

  • 8 years ago



    Tags : Good Morning SMS , Hindi Thoughts (Suvichar) SMS
  • रिश्ते हमेशा "तितली" जैसे होते है
    जोर से पकड़ो तो "मर" जाते है
    छोड़ दो तो "उड़" जाते हैं
    और प्यार से पकड़ो तो उँगलियों पर
    अपना "रंग" छोड़ जाते है
  • 8 years ago



    Tags : Hindi Thoughts (Suvichar) SMS , Good Morning SMS
  • भरोसा जितना कीमती होता है,
    धोखा उतना ही महंगा हो जाता है...!!

    फूल कितना भी सुन्दर हो
    तारीफ खुशबू से होती है,

    इंसान कितना भी बड़ा हो
    कद्र उसके गुणों से होती है..।
  • 8 years ago



    Tags : Hindi Thoughts (Suvichar) SMS
  • मन की आंखो से
    प्रभु का दीदार करो
    दो पल का है अन्धेरा
    बस सुबह का *इन्तजार करो
    क्या रखा है
    आपस के बैर मे ए यारो
    छोटी सी है ज़िंदगी बस
    *हर किसी से प्यार करो *

  • 8 years ago



    Tags : Hindi Thoughts (Suvichar) SMS , Good Morning SMS

  • *जिसकी सोच में*
    *आत्मविश्वास की महक है*
    *जिसके इरादों में*
    *हौसले की मिठास है....*
    *और*
    *जिसकी नीयत में*
    *सच्चाई का स्वाद है.....*
    *उसकी पूरी जिन्दगी*
    *महकता हुआ " गुलाब " है .*
    *प्यारी-सी सुबह का प्यारा-सा नमस्कार*

  • 7 years ago



    Tags : Hindi Thoughts (Suvichar) SMS , Good Morning SMS , Life Quotes
  • इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं....!
    अब्दुल कलाम
  • 8 years ago



    Tags : Hindi Thoughts (Suvichar) SMS
  • ” पक्के हुए फल की तीन पहचान होती है…
    एक तो वह नर्म हो जाता है दूसरे वह मीठा हो जाता है
    तीसरे उसका रंग बदल जाता है… ”
    ” इसी तरह से परिपक्व व्यक्ति की भी तीन पहचान होती है… पहली उसमें नम्रता होती है… दूसरे उसकी वाणी मे मिठास होता है और तीसरे उसके चेहरे पर आत्मविश्वास का रंग होता है….. ”


  • 8 years ago



    Tags : Good Morning SMS , Hindi Thoughts (Suvichar) SMS
  • बीते समय के लिए मत रोइए, वो चला गया, और भविष्य की चिंता करना छोड़ो क्यूंकि वो अभी आया ही नहीं है, वर्तमान में जियो, इसे सुन्दर बनाओ...!!
  • 8 years ago



    Tags : Hindi Thoughts (Suvichar) SMS
  • अजीब रिश्ता हैं मेरा ऊपर वाले के साथ
    जब भी मुसीबत आती हैं
    न जाने किस रूप मे आता हैं
    हाथ पकड़ कर पार लगा देता हैं
    मैं उसके सामने सर झुकाता हूँ
    वो सबके के सामने मेरा सर उठाता हैं ।
  • 8 years ago



    Tags : Hindi Thoughts (Suvichar) SMS , Good Morning SMS
  • जिंदगी के हर मोड़ पर हमें*
    *वही करना चाहिये.....*

    *जो हमारा दिल हमसे कहे,*
    *क्योंकि*

    *जो दिमाग कहता है वो*
    "मज़बूरी" होती है,*

    *और जो दिल कहता है वो*
    *"मंजूरी" होती है....!!*
  • 2 years ago



    Tags : Hindi Thoughts (Suvichar) SMS , Hindi SMS , Hindi Message