:couple:साथ :walking:चलने के लिए साथी चाहिए :sob: आंसू रोकने के लिए :innocent:मुस्कान चाहिए :heart: जिंदा रहने के लिए जिंदगी चाहिए और जिंदगी जीने के लिए :point_right::princess:आप चाहिए !!
ख़ुदा करे कि मोहब्बत में ये मक़ाम आए
किसी का नाम लूँ लब पे तुम्हारा नाम आए।
कुछ इस तरह से जिए ज़िन्दग़ी बसर न हुई
तुम्हारे बाद किसी रात की सहर न हुई
सहर नज़र से मिले ज़ुल्फ़ ले के शाम आए।
ख़ुद अपने घर में वो मेहमान बन के आए हैं
सितम तो देखिए अनजान बन के आए हैं
हमारे दिल की तड़प आज कुछ तो काम आए।
वही है साज़ वही गीत है वही मंज़र
हर एक चीज़ वही है नहीं है तुम वो मगर
उसी तरह से निग़ाहें उठें, सलाम आए।D
✵➥ बेवफा तेरा :bride_with_veil: मासुम ☜ चेहरा भुल जाने के ➣ काबिल :negative_squared_cross_mark: नहीं ••
तु :bride_with_veil: बहुत ➪ खुबसूरत :ok_hand_tone1:है लेकिन दिल :heart_decoration: लगाने के काबिल नहीं..||•||:ribbon::two_women_holding_hands::flags:||•||
Thukra ke usne mujhko,
kaha ki muskuraao!
Maine has diya,
aakhir sawal uski khushi ka tha.
Maine khoya woh jo mera tha hi nahi,
Usne khoya wo jo sirf usi ka tha...
सुन_पगली :loudspeaker: ज़िंदगी हैं छोटी लेकिन Lɨfe में Traffɨċɛ :vertical_traffic_light: बहुत हैं, बस तू :princess: आज दे दे प्यार :heart: का Green_Sɨɢռǟʟ :traffic_light: और में तुम्हें ले चलु इश्क़ :couple: की Lօռɢ_Drɨʋɛ :oncoming_automobile:.
सुनो :ear_tone1:तेरे :bride_with_veil_tone1: नाम के नीचे :arrow_heading_down: ऑनलाइन आना क़सम से धड़का :heartbeat: देता है मेरे :sunglasses: दिल :heart:को...
सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा
इतना मत चाहो उसे वो बेवफ़ा हो जाएगा
हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है
जिस तरफ़ भी चल पडेगें रास्ता हो जाएगा
..........
वो बेवफा मुझसे कहती है कि....." तुम आज भी मुझसे प्यार करते हो ".....मैने भी कह दिया......" प्यार का तो पता नहीं पर आज भी मेरे दोस्त मुझे तेरी कसम देते है"