मै मंदीर गया था एक बाबा ने कहा दस रूपये दे दे . मैने दस रूपये नीकाल कर दिया . बाबा ने कहा मे खुश हूआ माँग क्या मागता है . मैने कहा मुझे 100 रूपये दे:yum: . :yum::stuck_out_tongue_closed_eyes:बाबा बेहोश
एक ऐसा चुटकुला जो आपको कम से कम 5 मिनट हंसाएगा। ज़रूर पढ़िए... . दो जिगरी दोस्त . एक दोस्त के पास BMW कार होती है और दूसरे के पास TATA NANO. . एक बार रात को नैनो वाला दोस्त BMW वाले दोस्त को फ़ोन करता है और कहता है कि यार मेरी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया है. . तू आ जा और मेरी कार को अपनी कार से बाँध करके पेट्रोल पंप तक मुझे पहुँचा दे. ........ . BMW वाला दोस्त आता है और NANO कार को बाँध कर कहता है "अगर तुझे लगे मैं तेज़ चल रहा हूँ तो पीछे से डिपर दे देना, ताकि में धीमे हो जाऊँ ....." . चलते-चलते थोड़ी देर बाद BMW की साइड से तेज रफ़्तार में Audi निकलती है, . तो BMW वाला चिढ़ जाता है व भूल जाता है कि वो NANO को बाँध कर चल रहा है ....... . बस फिर क्या था, BMW और Audi दोनों में जबर्दस्त रेस लग जाती है. . स्पीड २००+ चली जाती है और दोनों पुलिस बेरिकेट्स तोड़ कर निकल जाते हैं........ . तो पुलिस का सिपाही अपने ऑफ़िसर को फ़ोन करता है और घटना की जानकारी देता है. . ऑफिसर पूछता है- गाड़ी कौन कौन सी है? . सिपाही कहता है- "सर, गाड़ियाँ तो दो रेस कर रही हैं, . BMW और Audi, . पर वो छोड़ो सर, हैरान तो मैं इस बात से हूँ कि रेस BMW और Audi की हो रही है, पर एक नैनो वाला पीछे से दोनों को ओवर टेकिंग के लिए डिपर पे डिपर मारे जा रहा है .......!!!!!"
Wife: Wo samay jo admi drink ker raha hai,
usko main nay 10 saal pehlay shadi k
liye inkaar kia tha.
Aaj tak sharab pee raha hay!
Husband: Wow! itni lambi celebration
संता का 60वां जन्मदिन था . बंता - ये केक :birthday: पर बल्ब :bulb: क्यों लगाया है :flushed: :flushed: . संता - 60 मोमबत्तियां लगाने मे मुश्किल हो रही थी इस लिये 60 वाट का बल्ब :bulb: लगा दिया:stuck_out_tongue_winking_eye::smile::joy::stuck_out_tongue_winking_eye:
असलम बहुत गुस्से में था, कि ATM की लिमिट सिर्फ 4500 की, और सप्ताह की लिमिट अभी भी 24000 है, जब उसको समझाया कि 7 दिन में 24000 रुपये निकालने के लिए महीने में 96000 रुपये कमाने होते है,
अब असलम शांत है, चुपचाप पंचर :bike:बना रहा है. :tractor::race_car::trolleybus:
नेता का बेटा- पापा अच्छा नेता बनने का मंत्र
क्या है?
पिता बेटे को छत पर भेज बोला- कूदो, मैं पकड़ लूंगा।
बेटा कूदा और धड़ाम से गिरा। बेटा- आपने
तो कहा था कि पकड़ लेंगे। पिता- बेटा यही है
राजनीति का पहला मंत्र कि अपने बाप पर
भी भरोसा मत
करो।
बढ़ी हुई दाढ़ी लेकर जब एक आदमी अपनी प्रेमिका के पास पहुंचा तो उसे उसका रंग ढंग बिल्कुल पसंद नहीं आया।
देखो रमेश! यह दाढ़ी तुम्हारे चेहरे पर अच्छी नहीं लगती। तुम हजामत बनवा लो प्लीज! रमेश ने दुखी होते हुए उत्तर दिया लेकिन मेरी पत्नी को मेरी दाढ़ी बहुत पसंद है। अगर मैंने दाढ़ी बनवाई तो वह बहुत नाराज होगी।
उसे नाराज होने दो! पर मुझे दाढ़ी अच्छी नहीं लगती! तुम्हे बनवानी ही पड़ेगी।
प्रेमिका ने जोर देते हुए कहा।
देखो प्लीज! मान जाओ। मेरी बीबी बहुत गुस्सैल स्वभाव की है। मेरा खानापीना हराम कर देगी।
रमेश ने चिरौरी करते हुए कहा।
तो फिर जाओ अपनी बीवी के पास ! मुझे तुमसे बात नहीं करनी ।
प्रेमिका ने नाराजगी जताते हुए कहा । आखिरकार रमेश ने हथियार डाल दिए और हजामत बनवा ली।
देर रात जब वह अपने घर पहुंचा तो उसकी बीवी सो रही थी। वह चुपचाप जाकर बगल में लेट गया। बीवी ने आंखे मूंदे-मूंदे ही उसके चेहरे पर हाथ फिराते हुए कहा- ओह सुरेश! तुम्हें इस वक्त यहां नहीं आना चाहिए था । मेरे पति कभी भी वापस आ सकते हैं।
patni : suno ji, bus me aapko logo neitna kyon mara?
pati : Are mera ek photo bus main ek aurt ke pair ke niche girgaya tha aur mene kaha
madam zara saree uper kijiye photo lena hai….